सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस (Sitamarhi Police) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नगर थाना पुलिस ने लोगों को नोटों का लालच देकर ठगने वाले गिरोह (Thugs Gang) के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पटना पुलिस केंद्र में तैनात एक होमगार्ड (Home Guard) का जवान भी है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: महिला को कागज का बंडल थमाकर की 33 हजार की ठगी
ठग गिरोह का भंडाफोड़
ठग गिरोह लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रकम दोगुनी करने का लालच लोगों को देते थे. पैसों के बदले नकली नोटों और कागज का बंडल थमा देते थे. इसकी शिकायत मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार ठगों की शिनाख्त रिगा मिल बाजार निवासी 20 वर्षीय राजा कुमार, पूर्वी चंपारण जिले के ढाका निवासी 22 वर्षीय सचिन कुमार, भासर गांव निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद सेराज के रूप में की गई है. वहीं, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी नरहा गांव निवासी 48 वर्षीय दिलीप कुमार को भी गिरफ्तार किया है, जो पटना पुलिस केंद्र में कार्यरत है.
ये भी पढ़ें-सिवान में दनादन छापे जा रहे थे 500-500 के नकली नोट, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
पूछताछ में जुटी पुलिस
मामले को लेकर एसपी हरि किशोर राय ने बताया कि नगर थाना पुलिस ने चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि ये ठगों का गिरोह है. ये लोगों को रुपये डबल करने का लालच देकर ठगते थे. गिरोह का एक सदस्य पटना में होमगार्ड के जवान के रूप में पुलिस केंद्र में कार्यरत है. मामले की जांच की जा रही है.