बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CSP संचालक हत्याकांड और लूट के मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

सडीपीओ रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों के द्वारा घटना में शामिल बाइक के साथ अपराधियों के द्वारा लूटे गए रुपए में 77,500 रुपए बरामद किये गये है. इसके अलावा चार खोखे भी बरामद किये गये है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही इस मामले अपराधियों को सजा दिलवाने को लेकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

Sitamarhi
CSP संचालक हत्याकांड और लूट के मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2020, 10:56 PM IST

सीतामढ़ी: सीएसपी संचालक हत्याकांड और लूट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के पैसे और घटना में इस्तेमाल कि गई बाइक को भी बरामद किया है. बता दें कि बीती 28 अगस्त को रीगा थाना क्षेत्र के बैरगनिया सीतामढ़ी मुख्य पथ पर गणेशपुर बभंगामा के समीप अपराधियों ने सीएसपी संचालक सुजीत कुमार को गोली मारकर उनसे रुपए छीन लिए थे, जिसमें पुलिस ने अनुसंधान कर तीन अपराधियों को आज गिरफ्तार कर लिया है

लूटे गए रुपये भी हुए बरामद

वीडियो फुटेज के आधार पर हुई कार्रवाई

वहीं, मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि सूप्पी थाना क्षेत्र के ढ़ेग गांव निवासी विकास कुमार सिंह, पिंकू कुमार और थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव निवासी शिवम कुमार इस मामले में संलिप्त है, जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.

लूटे गए रुपये भी हुए बरामद

एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों के द्वारा घटना में शामिल बाइक के साथ अपराधियों के द्वारा लूटे गए रुपए में 77,500 रुपए बरामद किये गये है. इसके अलावा चार खोखे भी बरामद किये गये है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही इस मामले अपराधियों को सजा दिलवाने को लेकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details