सीतामढ़ी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वोटिंग को लेकर सीतामढ़ी के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से ही यहां मतदान निर्धारित समय पर शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में महिला और पुरुष वोटर लम्बी कतारों में खड़े होकर वोट डाल रहे हैं.
सीतामढ़ी: बुजुर्ग महिला ने डाला पहला वोट, उत्साह के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं लोग - voter
पांचवें चरण में देशभर में सात राज्यों की 51 सीटों पर करीब 2 करोड़ 47 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
बुजुर्ग महिला ने डाला पहला वोट
वहीं, ज़िला मुख्यालय स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 167 पर भी लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. डुमरा निवासी बुजुर्ग महिला उर्मिला देवी ने पहला वोट डाला. वहीं, वार्ड नंबर 2 के निवासी राम ललित ने पहला वोट डाला.
देशभर में सात राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव
पांचवें चरण के तहत राज्य की पांच सीटों मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी में वोट डाले जा रहे हैं. देशभर में सात राज्यों की 51 सीटों पर करीब 2 करोड़ 47 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पांचवें चरण में बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 14, जम्मू-कश्मीर की 2, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, झारखंड की 4 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है.