सीतामढ़ी: जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एक हाईवा की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सीतामढ़ी-सुप्पी मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. मृतक बाइक सवार की पहचान सुप्पी गांव निवासी 35 वर्षीय सोने लाल महतो के रूप में की गई है.
सीतामढ़ी: हाईवा की ठोकर से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - सड़क जाम
सुप्पी थाना क्षेत्र में हाईवा की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के विरोध में आगजनी कर लोगों ने सड़क जाम किया.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर मामला शांत करने की कोशिश की. वहीं मुआवजे की घोषणा के बाद ही सड़क जाम हटाया जा सका. पुलिस में चालक को गिरफ्तार कर हाईवा को जप्त कर लिया है.
प्रशासन कर रही विधि सम्मत कार्रवाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोनेलाल महतो अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय प्रशासन विधि सम्मत आगे की कार्रवाई कर रही है.