सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में कड़ाके की ठंड जारी (Bitter Cold in Sitamarhi) है. ठंड के चलते तीन दिनों से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गरीब तबके के लोग आश्रय स्थलों में शरण लिए हुए हैं. जहां वे किसी तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं. वहीं, शासन-प्रशासन इससे बेखबर है और गरीबों की कोई भी सुध लेने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें- न अलाव.. न कंबल, कंपकंपाती सर्द रातों में सिकुड़ी जिंदगियां, एक नहीं इनके अनेकों हैं दर्द
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड में सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर लोग पॉलिथीन ओढ़कर खुद को ठंड से बचाव करते नजर आए. रेलवे स्टेशन पर फर्श पर कूट रखकर और पॉलिथीन से शरीर को ढककर ठंड से अपना बचाव करते नजर आये.