बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में कड़ाके की ठंड जारी, स्टेशन पर पॉलिथीन ओढ़कर सो रहे असहाय - etv bharat news

सीतामढ़ी में लगातार तीन दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है. ठंड के चलते गरीब और असहाय स्टेशन पर पॉलिथीन ओढ़कर (People Protecting Himself From Cold with Polythene) जीवन व्यतीत कर रहे हैं. जबकि कोई भी उनकी सुध लेने वाला नहीं है.

Bitter Cold in Sitamarhi
सीतामढ़ी में पॉलिथीन ओढ़कर सो रहे असहाय

By

Published : Jan 2, 2022, 4:00 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में कड़ाके की ठंड जारी (Bitter Cold in Sitamarhi) है. ठंड के चलते तीन दिनों से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गरीब तबके के लोग आश्रय स्थलों में शरण लिए हुए हैं. जहां वे किसी तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं. वहीं, शासन-प्रशासन इससे बेखबर है और गरीबों की कोई भी सुध लेने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें- न अलाव.. न कंबल, कंपकंपाती सर्द रातों में सिकुड़ी जिंदगियां, एक नहीं इनके अनेकों हैं दर्द

जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड में सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर लोग पॉलिथीन ओढ़कर खुद को ठंड से बचाव करते नजर आए. रेलवे स्टेशन पर फर्श पर कूट रखकर और पॉलिथीन से शरीर को ढककर ठंड से अपना बचाव करते नजर आये.

देखें वीडियो

बता दें कि कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशन पर न तो जिला प्रशासन ने और न ही रेलवे प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिससे गरीबों के जिंदगी पॉलिथीन और कूट के सहारे बीत रही है. वहीं अलाव नहीं होने के कारण दैनिक मजदूरी का काम करने वाले लोग भी रेलवे स्टेशन पर पॉलिथीन से ओढ़कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-JDU की नसीहत पर RJD का पलटवार, कहा- 'तेजस्वी से ट्यूशन लें बिहार में थर्ड डिवीजन वाली पार्टी के नेता'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details