सीतामढ़ी/शिवहर:कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन जिले में इसका असर नहीं दिख रहा है. लोग अब भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक के सभी बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
सीतामढ़ी में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर, सोशल डिस्टेंसिंग भूल बाजारों में खरीदारी कर रहे लोग
सीतामढ़ी जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक के सभी बाजारों में लॉकडाउन का पालन देखने को नहीं मिल रहा है. लोग सरेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
वहीं, शिवहर में भी पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. लेकिन लोग बिल्कुल भी सतर्क और सजग नहीं नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस को दावत देते हुए लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमने और खरीदारी करने निकल रहे हैं.
शिवहर जिला मुख्यालय में नहीं हो रहा है लॉकडाउन का पालन
जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. डीएम अवनीश कुमार सिंह लगातार लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला कर उन्हें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं. बावजूद इसके लोग भीड़ लगाते दिख रहे हैं. सब्जी बाजारों में धड़ल्ले से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है.