सीतामढ़ी:जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने शहीद दारोगा के परिजनों से मुलाकात की और सरकार से शहीद की पत्नी को नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारी से लेकर नेता तक सभी मिले हुए हैं.
पढ़ें:शराब माफियाओं से मुठभेड़ में शहीद हो गए दारोगा, नीतीश के मंत्री ने कहा- ये होते रहता है...
नेता और अधिकारियों का हो डीएनए टेस्ट
सदर अस्पताल पहुंचे जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पैसे लेकर अधिकारियों का पोस्टिंग और ट्रांसफर करती है. सरकार के अधिकतर अधिकारी शराब का सेवन करते हैं. अगर सरकार के अधिकारियों और नेताओं का डीएनए टेस्ट हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों और असहाय लोगों का दमन किया जा रहा है. सरकार के इशारे पर ही गरीब और असहाय लोगों की जिला प्रशासन बिहार के सभी जिलों में गोली मारकर हत्या कर रही है.