बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहीद दारोगा के परिजनों से मिले पप्पू यादव, आश्रित को नौकरी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग - सीतामढ़ी कांड

सीतामढ़ी पहुंचे जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने शहीद दारोगा के परिजनों से मुलाकात की और सरकार से शहीद की पत्नी को नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे देने की मांग की.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Feb 24, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 11:05 PM IST

सीतामढ़ी:जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने शहीद दारोगा के परिजनों से मुलाकात की और सरकार से शहीद की पत्नी को नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारी से लेकर नेता तक सभी मिले हुए हैं.

पढ़ें:शराब माफियाओं से मुठभेड़ में शहीद हो गए दारोगा, नीतीश के मंत्री ने कहा- ये होते रहता है...

नेता और अधिकारियों का हो डीएनए टेस्ट
सदर अस्पताल पहुंचे जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पैसे लेकर अधिकारियों का पोस्टिंग और ट्रांसफर करती है. सरकार के अधिकतर अधिकारी शराब का सेवन करते हैं. अगर सरकार के अधिकारियों और नेताओं का डीएनए टेस्ट हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों और असहाय लोगों का दमन किया जा रहा है. सरकार के इशारे पर ही गरीब और असहाय लोगों की जिला प्रशासन बिहार के सभी जिलों में गोली मारकर हत्या कर रही है.

देखें रिपोर्ट

छोटे अपराधी चल रहे हैं फॉर्च्यूनर पर
जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार शराबबंदी की आड़ में पैसों का खेल खेल रही है. जाप प्रमुख ने कहा कि आज छोटे अपराधी भी फॉर्च्यूनर पर चल रहे हैं. जाप प्रमुख ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के कद्दावर नेता और अधिकारियों के पैसे शराब के सिंडिकेट में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनता यह जान चुकी है कि किस तरह यह सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है.

पढ़ें: सीतामढ़ी: शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दारोगा शहीद, चौकीदार घायल

पीड़ित के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने शहीद हुए दारोगा दिनेश राम की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार वालों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details