सीतामढ़ी: बैरगनिया थाना क्षेत्र में देर शाम जमीनी विवाद को लेकर अपराधियों ने एक युवक कोगोली मार कर जख्मी कर दिया. घायल की पहचान जोड़िया गांव निवासी शम्भू बैठा के रूप में हुई है. गोली युवक के बाएं हाथ में लगी है. युवक का इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें :मोतिहारी: बाइक एजेंसी के कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
क्या था विवाद ?
बताया जा रहा है कि किसी जमीन को लेकर युवक और अपराधियों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी. गोली युवक के बाएं हाथ में लगी जिससे वह जख्मी हो गया.
दर्ज नहीं कराई गई है प्राथमिकी
घटना को लेकर अभी तक बैरगनिया थाने में प्राथिमिकी दर्ज नहीं हुई है. थानाध्यक्ष रणवीर झा कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कई अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.