बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बार्डर पर नेपाली जवानों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 4 भारतीय को लगी गोली, 1 की मौत

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच भारत-नेपाल की सीमा पर तनाव का माहौल है. नेपाली सैनिकों की ओर से भारतीय मजदूरों पर फायरिंग किए जाने के बाद सीमा पर दहशत है.

इंडो-नेपाल बार्डर
इंडो-नेपाल बार्डर

By

Published : Jun 12, 2020, 1:05 PM IST

सीतामढ़ी:इंडो-नेपाल सीमा जारी तनाव के बीच शुक्रवार को नेपाल शस्त्र बल के जवानों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी में 4 भारतीयों को गोली लगी है. घटना में 1 भारतीय की मौत हो गई है. वहीं, 1 भारतीय नेपाली सैनिकों के कब्जे में है. अन्य 2 लोगों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी को लेकर नेपाल में लॉकडाउन लागू है. इस बीच शुक्रवार को सोनबरसा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के पीपरा परसाइन पंचायत के लालबंदी जानकीनगर बॉर्डर पर किसान हर रोज की तरह अपने खेतों में काम करने गए थे. तभी अचानक नेपाल शस्त्र पुलिस बल के जवानों ने मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

घटनास्थल की तस्वीर

भारतीय सीमा के खेतों में काम करने से रोका
भारतीय लोगों का कहना है कि रोज की तरह वे भारतीय सीमा के खेतों में काम करने गए. लेकिन, नेपाल शस्त्र पुलिस ने उन्हें काम करने से रोका. खेत में काम कर रहे मजदूर विकेश कुमार, उमेश राम, उदय ठाकुर ने जब इसका विरोध किया, तब नेपाल पुलिस के जवानों ने मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

भारत-नेपाल सीमा पर तनाव

फायरिंग में 1 की मौत
गोलीबारी में लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, विनोद राम के पुत्र उमेश राम की दाहिने हाथ में गोली लगी. इसके अलावा सोहरवा निवासी बिंदेश्वर ठाकुर के पुत्र उदय ठाकुर को जांघ में गोली लगी है. नेपाल पुलिस जवानों की ओर से अचानक फायरिंग होता देख मजदूर इधर-उधर भागने लगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

नेपाल शस्त्र बल के जवानों ने चलाई 18 राउंड गोली
बता दें कि नेपाल शस्त्र बल के जवानों ने भारतीय सीमा की खेतों में काम कर रहे मजदूरों पर 18 राउंड गोलियां चलाई. जिसमें मजदूर घायल हुए और दर्जनों मजदूर काम छोड़कर खेतों से भागने लगे.

भारत-नेपाल सीमा पर तनाव
फायरिंग की घटना के बाद जहां भारत-नेपाल की सीमा पर तनाव व्याप्त है. वहीं, अपनी-अपनी सीमाओं पर दोनों देश के जवान तैनात हैं. भारतीय सीमा पर एसएसबी के जवान तैनात हैं तो वहीं, नेपाल की सीमा पर नेपाल शस्त्र बल के जवान तैनात हैं. भारत-नेपाल की सीमा से सटे गांवों में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details