बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हेडफोन लगाकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था शख्स, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत - etv bharat

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पूरब मेहसौल रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी राजगीर झा के पुत्र 40 वर्षीय अजय झा के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत

By

Published : Jan 21, 2022, 5:55 PM IST

सीतामढ़ी:कान पर हेडफोन लगाकर फुल वॉल्यूम में गाना सुनते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत (One Died in Sitamarhi ) हो गई. ट्रेन बार बार हॉर्न बजा रही थी. लेकिन हेडफोन लगे होने के चलते उसे न तो ट्रेन का हॉर्न सुनाई दिया और न ही लोगों की चीख. जैसे ही पटरी के बीचों बीच पहुंचा वो ट्रेन की चपेट में आ गया. शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की पहचान कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक शख्स का नाम अजय झा (40 वर्ष) जो कि बाजापट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव का रहने वाला था.

इसे भी पढ़ें : घर से निकलते हैं तो मास्क लगाए रखें, वरना इस तरह पुलिस वाले कराएंगे उठक-बैठक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो युवक बाइक पर सवार होकर आए हुए थे और रेलवे फाटक गिरा हुआ था. लेकिन इन दोनों युवकों ने नियम कानून को ताक पर रखकर रेल ट्रैक को पार कर रहे थे. बाइक सवार युवक डुमरा थाना क्षेत्र के महावीर चौक निवासी सोनू दुबे बाइक लेकर ट्रैक पार कर चुका था. उसका साथी अजय झा एक हाथ में हेलमेट और गुटखा तथा कान में हेडफोन लगाकर गाना सुनते मस्ती में ट्रैक पार कर रहा था. इसी बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी, बावजूद युवक टस-मस नहीं हो रहा था. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार युवक शराब के नशे में भी था.


मृतक अजय झा सीतामढ़ी में नौकरी करता है. वह काम करने के बाद अपने घर बाजपट्टी गया और वहां से वापस सीतामढ़ी घर के लिए लौट रहा था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शादी 20 वर्ष पहले हुआ था. बता दें कि मृतक अपने परिवार के इकलौता संतान था. 4 साल पूर्व इनके छोटे भाई की भी मौत हो चुकी है. जिसका दिमागी हालत ठीक नहीं थी. छोटे भाई का एक पुत्र है. अजय सीतामढ़ी जांच घर नामक संस्था में टेक्निकल रिपोर्ट बनाने का काम करता था.

यह भी पढ़ें -Corona Effect In Buxar: प्रतिबंध से हो रहे नुकसान से लोग परेशान, बोले- 'सरकार करे कुछ उपाय'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details