सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्मका मामला (Crime in Sitamarhi) सामने आया है. आरोपी नेनाबालिग लड़की को बुलाकर नशे की हालात में दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. जहां एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ मंगलवार की सुबह प्रेमी ने बहला-फुसला कर दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. हालांकि अभी तक नाबालिग का मेडिकल जांच नहीं कराया गया है. परिजनों ने नाबालिग को बुधवार को चाय की दुकान के बगल से नशे की हालात में बरामद किया है. जिसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल (Sitamarhi Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, किसी को कहने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म:पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने बताया है कि प्रेमी ब्लैक मेल करने के नाम पर मिलने के लिए बुलाया था. जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ नशे की हालात में सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता के भाई ने बताया कि अगले दिन बहन को चाय दुकान के पास छोड़ कर सभी आरोपी फरार हो गये. सदर अस्पताल से नगर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है. पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन की एक सहेली जिसके साथ वो कोचिंग में पढ़ने जाया करती थी. उसी के जरिए आरोपी लड़के से दोस्ती करवाई.