सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में लूटपाट की नीयत से एक घर में घुसकर बदमाशों ने चाकू से घर को लोगों पर हमला कर दिया. हमले में घर के तीन सदस्य जख्मी हो गए हैं. इस दौरान घर में शोरगुल सुन स्थानीय लोग जमा हो गए और एक बदमाश को पकड़ लिया. धर-पकड़ के दौरान सभी बदमाश भाग गए. बताया जाता है कि करीब चार-पांच बदमाश घर में घुसे थे. इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घटना मेहसौल ओपी क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में CSP संचालक को लूट के दौरान गोली मारी, 7.50 लाख लेकर हुए फरार
चार पांच बदमाशों ने घटना को दिया अंजामःनगर निगम वार्ड नंबर 38 में एक घर में चार-पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने घर में मौजूद मां -बाप और बेटे पर हमला कर दिया. चाकूबाजी में घायलों की पहचान ब्रह्मर्षि नगर, वार्ड नंबर 38 निवासी अरुण कुमार ठाकुर, नीलम ठाकुर और पुत्र रौशन ठाकुर के रूप में की गई है. घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पीड़ितों ने बताया कि सभी लोग खाना खाकर सोने की तैयारी में थे. इसी बीच चाकू-छूरा से लैस चार- पांच लोग घर में घुस कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगे.
एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ाः घायल पीड़ितों ने बताया कि हमले में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. शोर सुनकर जब आस पास के लोग पहुंचे तो सभी बदमाश भाग निकले. फिर भी स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. मेहसौल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़ाए बदमाश को अपने कब्जे में लेते हुए सख्ती से पूछताछ कर रही है. इस क्रम में गिरफ्तार बदामश ने अन्य लोगों की पहचान की. इस बाबत पुलिस ने देर रात ही दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत मेहसौल ओपी प्रभारी ने कहा कि घायलों से बयान लेने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मामला क्या है.
"घायलों से बयान लेने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मामला क्या है. अभी कुछ पता नहीं चल पाया है कि इनलोगों पर बदमाशों ने क्यों हमला किया" -ओपी प्रभार, मेहसौल