बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में महिला पर फायरिंग, पुलिस की मुखबिरी करने के शक में बदमाश ने चलाई गोली - Sitamarhi News

Sitamarhi News: सीतामढ़ी में बदमाश ने महिला को गोली मारकर घायल (Woman shot in Sitamarhi) कर दिया. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 9:32 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया (Miscreant Shot And Injured Woman in Sitamarhi). महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की मुखबिरी करने की आशंका में बदमाशों ने महिला को गोली मारी है. घटना सीतामढ़ी के सीमावर्ती क्षेत्र बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के गैस गोदाम रोड का है.

ये भी पढ़ें- अररियाः बेखौफ बदमाशों ने बरामदे में सो रही महादलित महिला को मारी गोली, मौत

मुखबिरी की आशंका में महिला को मारी गोली:अपराधियों ने गैस गोदाम रोड की रहने वाली एक महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए बैरगनिया पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. घटना मंगलवार की देर रात की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में अपराधियों ने महिला को गोली मार दी है.



मामले की जांच में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी मिलते ही बैरगनिया थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए बीती रात अपराधियों ने नंदकिशोर चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी रिंकू चौधरी को उसके पड़ोस में रहने वाले अपराधी श्याम कुमार उप श्याम नंदन कुमार ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. परिजनों के द्वारा तत्काल स्थानीय पीएचसी भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर प्रकाश चौधरी ने जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

"बदमाश मूलतः समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. पिछले कई वर्षों से जख्मी महिला के बगल में अपना घर बनाकर चोरी छुपे रहता है. उक्त अपराधी पर किसी हत्याकांड का आरोपित होने के कारण फरार चल रहा है. अपराधी श्याम को अंदेशा है कि जब वह बैरगनिया स्थित घर में आता है, तब महिला ही थाने को सूचना देती है. इसलिए उसे गोली मारी है."- रणवीर कुमार झा, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details