सीतामढ़ी:जिले में लगातार चार दिनों से हो रही बारिशके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है, तो वहीं बीती देर रात को आई तेज आंधी पानी ( Strong Storm and Heavy Rain ) की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले में आंधी और पानी के कारण भारी क्षति हुई है.
ये भी पढ़ें-तेज बहाव में बहा लोआई नदी पर बना डायवर्सन, पटना-अरवल का टूटा संपर्क
तेज आंधी पानी से भारी नुकसान
बीती रात आई आंधी और पानी के कारण कई प्रखंडों में भारी क्षति हुई है. जगह-जगह पेड़ अपने जगह से उखड़ कर गिर गए हैं तो वहीं लोगों के आशियाने भी बर्बाद हुए हैं. दर्जनों की संख्या मे कच्चे और पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इतना ही नहीं, धान का बिचड़ा जो खेतों मे लगा है, अधिक बरसात की वजह से उसको भी नुकसान पहुंचा है. अब तक प्रशासनिक महकमा इस प्राकृतिक आपदा से अनजान है.
ये भी पढ़ें-Nawada News: लगातार बारिश और आहर का पानी भरने से बस्ती डूबी
राजद नेता ने की सहायता की मांग
राजद के वरीय नेता और नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आंधी और भारी बारिश के कारण जिले में गरीबों का आशियाना क्षतिग्रस्त हो गया है. वह खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. उन्हें जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए.