बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में युवक ने की बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर बोला धावा - सीतामढ़ी में क्राइम

सीतामढ़ी में एक युवक ने अपने पड़ोसी गांव के एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. जिसके बाद गांव के लोग उग्र हो गए और आरोपी के घर पर धावा बोल दिया. बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है और पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.....

बुजुर्ग की चाकु से गोदकर हत्या
बुजुर्ग की चाकु से गोदकर हत्या

By

Published : Feb 9, 2022, 6:12 PM IST

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में एक युवक ने 60 साल के व्यक्ति कोचाकू से गोदकर मौत(Man Murder In Sitamarhi) के घाट उतार दिया. बथनाहा थाना क्षेत्र (Bathnaha Police Station) में हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना तब हुई जब शख्स अपने छोटे बेटे के साथ खलिहान में सोया हुआ था. पिता के साथ हुई इस घटना को देखकर पुत्र भी दहशत में है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःMunger News : मुंगेर में डबल मर्डर से सनसनी, गाड़ी को भी जलाया

पूरी घटना बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के पंथपाकड़ पंचायत के दोस्तपुर गांव के वार्ड 12 की है. जहां बुधवार को दोस्तपुर गांव निवासी स्व महंथ राय के 60 वर्षीय पुत्र वैदेही राय को पड़ोस के ही एक युवक ने चाकू से गोदकर मार डाला. जब ये घटना हुई तो उस समय वैदेही राय छोटे पुत्र भरत राय के साथ अपने खलिहान में सोये थे. पुत्र के सामने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया गया.

ये भी पढ़ें-Firing in Katihar: अपराधियों ने पान दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में KMCH में भर्ती

चश्मदीद भरत राय ने बताया कि पिता और वो दोनों खलिहान पर बने एक कमरे में सोए हुए थे. तभी पड़ोस गांव में रहने वाले डूमरा कोर्ट के अधिवक्ता रामबाबू राय के 23 वर्षीय पुत्र नवरतन कुमार अपने साथियों के साथ तड़के आया और चाकू से बुरी तरह गोदकर पिता की हत्या कर दी. अपराधियों के भाग जाने के बाद उसने अपने परिवार और ग्रामिणों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीण उग्र होकर घटनास्थल पर जमा हो गए और हत्यारे के घर पर धावा बोल दिया.

घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और आरोपी नवरतन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

वहीं, मृतक के पुत्र भरत कुमार ने बताया कि आरोपी नवरतन के पिता वकील और माता शिक्षिका है. स्थानीय स्तर पर वो अवांछनीय व्यक्तियों के साथ रहता है, साथ ही नशा की दवाइयां और इंजेक्शन भी लेता है. स्थानीय लोगों को धमकियां देता और मारपीट भी करता था. जिस कारण उसके पिता नवरतन का विरोध करते थे. इसी वजह से उसने साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. वहीं, कुछ लोग नाम नहीं बताने की शर्त पर घटना का कारण पंचायत चुनाव की रंजिश भी बता रहे हैं.

थानाध्यक्ष बथनाहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. जिस कारण गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है. घटना के असल कारण का पता अभी नहीं चल सका है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details