सीतामढ़ी:जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव वार्ड नंबर 5 निवासी डब्लू मिश्रा के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.
सीतामढ़ी: करंट लगने से व्यक्ति की मौत - सीतामढ़ी
जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना के विषय में बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम मृतक अपने घर से निकला था. देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने रात में खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. वहीं रविवार की सुबह गांव के खेत से मृत व्यक्ति का शव बरामद हुआ.
शव की जानकारी मिलते ही गांव में फैली सनसनी
शव के मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मृतक व्यक्ति शनिवार की देर शाम अपने घर से निकला था और फिर वापस अपने घर नहीं पहुंचा. रविवार को सुबह गांव के ही एक खेत से व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.