बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, कई घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस - etv live

सीतामढ़ी में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से आम लोग परेशान हैं. ताजा घटना में राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के घर में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजद के पूर्व  प्रदेश अध्यक्ष के घर चोरी
राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के घर चोरी

By

Published : Nov 7, 2021, 12:26 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में (Crime in Sitamarhi) चोरों के हौसले बुलंद हैं. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्षरामचंद्र पूर्वे (Former RJD State President Ramchandra Purve) के घर में लाखों की चोरी हो गई. घटना की सूचना के बाद कई घंटे देरी से पहुंची पुलिस. परिवार वालों ने पुलिस पर निष्क्रियता आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौके पर ही मौत

सीतामढ़ी में इन दिनों लोग चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान हैं. वहीं, चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री व वर्तमान विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे के घर में बीती रात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें-सोनबरसा NH फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत

मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे के रिश्तेदार पूर्व जिला पार्षद अजय पूर्वे ने कहा कि- 'सूचना मिलने के बाद भी पुलिसकर्मी कई घंटे देरी से पहुंचे. पुलिस की निष्क्रियता के कारण जिले में लगातार चोरी की घटना में बढ़ोत्तरी हो रही है. इन दिनों अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता की वजह से अपराधियों के द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही है.'

घटना की जानकारी मिलने के बाद सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं

ये भी पढ़ें-नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

नोट-इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details