सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय के पीएम आवास के ठीक सामने डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का घोर अभाव है. जिससे यहां इलाज करवाने आने वाले मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इसे लेकर डीएम सहित स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा जा चुका है. लेकिन फिर भी प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
डुमरा PHC में है दवाओं की घोर किल्लत, बाहर से महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर हैं लोग - डॉक्टरों और कर्मचारियों को मिलता है कमीशन
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 50 गांव के लोग जो डुमरा पीएचसी में इलाज करवाने आते हैं. लेकिन अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध नहीं हैं.
पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं दवाएं
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 50 गांव के लोग डुमरा पीएचसी में इलाज करवाने आते हैं, लेकिन अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में रेबीज तक की दवा उपलब्ध नहीं है. जिससे लोग मजबूरन बाहर से दवा खरीदते हैं.
'डॉक्टरों और कर्मचारियों को मिलता है कमीशन'
सीएस सह प्रभारी कामेश्वर प्रसाद पर आरोप लगाया गया कि पैसों की लालच में पीएचसी के डॉक्टर और कर्मचारी गरीब लोगों को सरकार की तरफ से उपलब्ध दवा नहीं देते हैं, जिससे उन्हें बाहर से महंगी दवा खरीदनी पड़ती है. जिसमें डॉक्टरों और कर्मचारियों को कमीशन मिलता है. बता दें कि डुमरा पीएचसी लगातार किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. वहीं, सीएस कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि रेबीज का इंजेक्शन कम मात्रा में आता है. जिससे इसकी कमी हो जाती है. इसलिए यह कभी कभी अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहता है.