सीतामढ़ी: जिले में भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पहुंचे थे. यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया. खेसारी लाल यादव यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के इस दुख के समय अन्य कलाकारों को भी आगे आकर मदद करनी चाहिए.
खेसारी लाल यादव ने कहा कि हर गरीबों का दुख हमारा है. सभी गरीब हमारे हैं ऐसा सभी सोचने लगे तो गरीबी ही खत्म हो जाएगा. मैं पहले लिट्टी चोखा बेचा करता था. आज मैं इनके बदौलत ही यहां पहुंचा हूं. लोग मुझे आइकन मानते हैं. इसलिए इस दुख के घड़ी में लोगों की मदद करने आया हूं. इससे लोगों के लिए मदद की और भी हाथ बढ़गी.
भोजपुरी अभिनेता लाल यादव का बयान 'सरकार कुछ ठोस व्यवस्था करें'
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से बाढ़ पीड़ित को लिए मदद की अपील भी की. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को इनकी दुख को अपनी दुख समझनी चाहिए. यह समस्या हर बार का है. इसलिए सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि बाढ़ से कभी भी इनको परेशानी ही नहीं हो. ये लोग ही वोट देकर सरकार बनाते हैं. सरकार पर लोगों का एक विश्वास है. इसलिए सत्ता में बैठे लोग इनके विश्वास को न तोड़े.
खेसारी लाल यादव को देखने जुटी भीड़ बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
बता दें कि सीतामढ़ी ज़िले के बाढ़ से प्रभावित परिहार प्रखंड के मसहा गांव में खेसारी लाल यादव पहुंचे थे. यहां बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटे. खेसारी लाल यादव को देखने के लिए ग्राणीणों का काफी भीड़ जुटी थी. वहां स्थिति बिगड़ते देख जल्द ही खेसारी लाल यादव वहां रवाना हो गये.