बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः कालाजार उन्मूलन शिविर का आयोजन, मरीजों को चिह्नित कर किया गया इलाज

बोखड़ा प्रखंड के बाला गांव में कालाजार उन्मूलन शिविर लगाया गया. इस दौरान गांव में कालाजार के मरीजों को चिह्नित कर उनका इलाज शुरू किया गया.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jan 24, 2021, 3:46 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के कालाजार प्रभावित क्षेत्र बोखड़ा प्रखंड के बाला गांव में कालाजार उन्मूलन शिविर लगाया गया. जिसका उद्घाटन एसडीओ नवीन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बारी-बारी से मरीजों का उपचार किया.

गांव में कालाजार के 14 मरीज
दरअसल, इस गांव में कालाजार के 14 बच्चे मिले थे. उसके बाद निर्णय लिया गया कि गांव में शिविर लगाकर मरीजों को चिह्नित किया जाएगा. ताकि समय रहते उनकी इलाज हो सके.

ये भी पढ़ेंःलालू की सेहत को लेकर CM नीतीश चिंतित, कहा- अब उनकी स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लेता, क्योंकि...

मरीजों में तेजी से हो रहा सुधार
बता दें कि सीतामढ़ी में कालाजार के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. साल 2018 में भी कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त किया गया था. प्रतिवर्ष लगभग 35 फीसदी की दर से कालाजार मरीजों की संख्या में कमी आई है. साल 2020 में मात्र 61 मरीज पाए गए हुए थे. सभी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details