सीतामढ़ी: जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के किसान संयुक्त खेती कर खुद से अपनी तकदीर संवार रहे हैं. किसान खेत में आलू और मूली की खेती कर दोहरा लाभ उठा रहे हैं. खास बात ये है कि किसानों की ओर से उपजाई गई एक मूली का वजन 3 किलो तक है. जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सीतामढ़ी: मूली ऐसी की वजन सुनकर दंग रह जाएंगे आप, फिर भी नहीं मिल रही कीमत
किसान बताते हैं कि ये मूली हाइब्रिड बीज और जैविक खाद से उपजाया जा रहा है. हालांकि ये मूली अपने आप में अनोखी हैं.
'3 किलो की एक मूली'
बता दें कि किसान जब अपने खेत से मूली लेकर शहर में बेचने के लिए आते हैं, तो वहां पर खरीदारों के साथ-साथ देखने वालों की भी भीड़ उमड़ पड़ती है. किसान बताते हैं कि ये मूली हाइब्रिड बीज और जैविक खाद से उपजाया जा रहा है. यह खाने के साथ-साथ अचार बनाने कि लिए भी काफी उपयुक्त है.
'जैविक खाद का कमाल'
इस मामले पर किसान और कृषि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि मूली की खेती काफी सामान्य तरह से की जाती है. इसके लिए किसान हाइब्रिड बीज और जैविक खाद का उपयोग कर रहे हैं. कृषि अधिकारी बताते हैं कि अमूमन मूली आकार में छोटी होती है. जिसका वजन 100 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक होता हैं, लेकिन किसानों द्वारा उपजाई गई ये मूली अपने आप में अनोखी हैं.