बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: परिणाम की घोषणा से पहले JDU प्रत्याशी पंकज मिश्रा ने किया जीत का दावा

बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू हो चुका है. इससे पहले जेडीयू ने सीतामढ़ी में जीत का दावा किया है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Nov 4, 2020, 2:44 PM IST

सीतामढ़ी: . जिले की विधानसभा सीट के 12, रुनीसैदपुर सीट के 9 और बेलसंड विधानसभा सीट के 15 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला 10 नवंबर को होना है. लेकिन चुनाव परिणाम आने से पूर्व ही रुनीसैदपुर विधानसभा सीट के जदयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा ने ईटीवी भारत पर अपनी जीत का दावा किया है.

जदयू प्रत्याशी पंकज मिश्रा ने कहा कि मेरी जीत 50 हजार मतों से होने जा रही है. अन्य दलों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी. जदयू प्रत्याशी ने बताया कि रुनीसैदपुर क्षेत्र की जनता हमें अपना भाई और बेटा मानती है. इसलिए सभी मतदाताओं ने अपना स्नेह प्यार देने का काम किया है. जिसका नतीजा है कि हम अपार बहुमत से जीत दर्ज करने वाले हैं.

8 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा
वहीं दूसरे चरण में संपन्न हुए मतदान को लेकर जदयू जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि और बेलसंड विधानसभा सीट के जदयू प्रत्याशी के पति राणा रणधीर सिंह चौहान ने दावा किया कि एनडीए के सभी प्रत्याशी जिले के सभी 8 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने बताया कि जिले के 8 विधानसभा सीट में 4 पर भाजपा और 4 पर जदयू के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए की आठों प्रत्याशी की जीत पक्की है.

चौंकाने वाला होगा परिणाम
जेडीयू प्रत्याशी ने कहा कि महागठबंधन और अन्य दलों के प्रत्याशी कहीं भी चुनाव मैदान में नहीं हैं. 10 तारीख को आने वाला परिणाम बेहद चौंकाने वाला होगा. इसके साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि बिहार में 200 से अधिक सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. फिर से नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है. जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि मेरी पत्नी सुनीता सिंह चौहान चौथी बार बेलसंड विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर रही हैं. इसके लिए हम मतदाता मालिकों को धन्यवाद देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details