बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा में JDU नेता ने डमरू बजाकर लगाए जयकारे - Mahaudra Yagya

शिवहर जिले के सोनबरसा गांव में ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ शुरू होने से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें जदयू नेता ने डमरू बजाकर हर-हर महादेव के नारे लगाए. यज्ञ को लेकर गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है.

11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ
11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ

By

Published : Feb 26, 2020, 8:33 AM IST

सीतामढ़ी: शिवहर जिले के सोनबरसा गांव में मंगलवार को ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें ग्यारह सौ कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा मारर गांव के पास बागमती नदी से जल उठाकर संकल्प के साथ शुरू हुआ और ग्यारह किलोमीटर पैदल यात्रा कर यज्ञ स्थल पर जाकर संपन्न हुआ.

'काशी के विद्वानों ने करवाया संकल्प'
कलश यात्रा के पूर्व अयोध्या और काशी से आए हुए विद्वान पंडितो ने बागमती नदी के तट पर पूजा किया. इसके बाद संकल्प के बाद कलश यात्रा शुरू हुआ. यज्ञ के आयोजक बताते हैं कि कई साल बाद गांव में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.यज्ञ को लेकर गांव के आसपास भक्तिमय माहौल बना हुआ है.

पेश है एक रिपोर्ट

जदयू नेता ने डमरू बजाकर लगाया नारा
यज्ञ के कलश यात्रा में जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान भी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने डमरू बजाकर हर-हर महादेव के नारे भी लगाए. ग्यारह दिवसीय यज्ञ को संपन्न कराने के लिए अयोध्या और काशी से विद्वान पंडित बुलाए गए है. यज्ञ आयोजन के बारे में जदयू नेता ने कहा कि गांव और क्षेत्र की खुशहाली के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details