सीतामढ़ी: जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान गोदाम पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है. इस कारण जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है, वहीं किसान पर्ची कटाने और खाद लेने के लिए आपस में विवाद भी कर रहे हैं. लेकिन इस पर नियंत्रण करने के लिए स्थानीय पुलिस के जवान या किसी सरकारी कर्मी की तैनाती नहीं की गई है. इससे खाद्य गोदाम पर अफरा तफरी और तनाव की स्थिति बनी हुई है.
सीतामढ़ी: यूरिया खाद के लिए उमड़ रही किसानों की भीड़, पुलिसकर्मी नहीं होने से बढ़ रहा विवाद
जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान गोदाम पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है. इस कारण जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है, वहीं किसान पर्ची कटाने और खाद लेने के लिए आपस में विवाद भी कर रहे हैं.
किसान दीपक कुमार सिंह और परीक्षण पासवान ने बताया कि एक माह से जिले में यूरिया खाद की किल्लत थी. जिस कारण धान की फसल खराब हो रही थी. 24 अगस्त को सरकारी गोदाम में खाद पहुंचने की सूचना पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ इतनी ज्यादा है कि यहां सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण के फैलने का अधिक खतरा बना हुआ है.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नहीं की गई पुलिसकर्मी की तैनाती
जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित बनाए गए बिस्कोमान गोदाम पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की अपार भीड़ उमड़ रही है. यहां गोदाम से किसानों को 270 रुपए प्रति बैग की दर से यूरिया खाद मिल रहा है. विगत 1 माह से जिले के किसी खाद बीज दुकान और सरकारी गोदाम में यूरिया खाद नहीं था. जिस कारण सरकारी गोदाम में खाद आने के बाद किसान सस्ते दरों पर खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं और इस दौरान पर्ची कटाने और खाद लेने के लिए आपस में विवाद हो रहा है. इसे नियंत्रित करने के लिए किसी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की गई है. जिससे खाद के लिए आने वाले किसानों के बीच आपसी विवाद बढ़ रहा है.