बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में महकती है सौहार्द की खुशबू, मोहर्रम में हिंदू बनाते हैं ताजिया - Moharram news

कोरा गांव के कई हिंदू परिवार मुहर्रम के त्योहार पर मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर ताजिया का निर्माण करते हैं. इस गांव मे पिछले कई सालों से हिंदू-मुस्लिम एक-दूसरे के त्योहार में शरीक होकर भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं.

मोहर्रम

By

Published : Sep 9, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 7:55 AM IST

सीतामढ़ी: 'मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना....' यह लाइनें जिले के परसौनी और बेलसंड प्रखंड के लोगों पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. इन प्रखंडों में गंगा-जमुनी तहजीब की शानदार मिलास देखने को मिलती है. जहां दोनों गांवों के लोग मिल जुलकर त्योहार मनाते हैं.

खुशी मनाते लोग

पेश की भाईचारे की मिशाल
जिले के परसौनी और बेलसंड प्रखंड के लोग भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं. इन प्रखंडों के हिंदू और मुस्लिम वर्ग के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. सोमवार को यहां के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चौकी निकालकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की. इस दौरान दोनों वर्गों के लोग हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारे लगाते दिखे. चौकी निकालते वक्त लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. इसमें दोनों प्रखंडों के सैंकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

सीतामढ़ी में हिंदू-मुस्लिम मोहर्रम का त्योहार एक साथ मनाते हैं

हिंदू करते हैं ताजिया का निर्माण
बता दें कि कोरा गांव के कई हिंदू परिवार मुहर्रम के त्योहार पर मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर ताजिया का निर्माण करते हैं. इस गांव में पिछले कई सालों से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की जा रही है. गांव के परमेश्वर साह, भोला साह और मुरारी हर साल मुहर्रम पर ताजिया का निर्माण करते हैं. साथ ही मिल जुलकर इस त्योहार को मनाते हैं.

रामेश्वर साह

चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा
आज पूरे देश में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जिले में भी मुहर्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसको लेकर डीएम और एसपी संवेदनशील इलाकों में घूम-घूमकर गश्त कर रहे हैं. त्योहार को लेकर प्रशासन की तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर चौक-चौराहे, प्रखंडों और पंचायत स्तर पर पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

गश्त पर निकले सुरक्षा बल
Last Updated : Sep 10, 2019, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details