बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड हेल्थ सेंटर की छत पर मिला स्वास्थ्यकर्मी का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस - etv news bihar

सीतामढ़ी के एक कोविड हेल्थ सेंटर (Covid Health Center) में लैब टेक्नीशियन का शव छत पर संदिग्ध अवस्था में मिला. जिसके बाद वहां काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

व

By

Published : Feb 16, 2022, 3:31 PM IST

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में बुधवार को शांति नगर स्थित कोविड हेल्थ सेंटर की छत पर एक स्वास्थ्यकर्मी का शव (Health Worker Suspected Death In Sitamarhi) मिला, जो पानी टंकी की पाइप से लटका हुआ था. शव मिलने की खबर सुनकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय डुमरा थाना (Dumra police station) को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःजज की पिटाई से घायल होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान पटना में मौत

घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय पुलिस बल के साथ कोविड हेल्थ सेंटर शांति नगर पहुंचे, जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःखगड़िया: रेप एवं पॉक्सो एक्ट से जुड़े 8 मामलों में पीड़ितों को दिया गया 37 लाख का मुआवजा

वहीं, पुलिसकर्मियों द्वारा मृतक के आवास पर भी जाकर छानबीन की गई. मृतक की पहचान छपरा जिला निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है. वह सीतामढ़ी सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था.


इस सिलसिले में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने कहा कि शव को देखने से स्पष्ट लग रहा है कि जितेंद्र की हत्या कर शव को छत पर पानी की टंकी के पाइप से बांध दिया गया है. जबकि वह बैठा हुआ नजर आ रहा है. पुलिस अपने स्तर से मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details