सीतामढ़ी:लॉकडाउन के समय खेतों में तैयार गेंहू की फसल बर्बाद हो रही थी. इसी को लेकर सरकार ने आदेश दिए कि जल्द से जल्द फसल की कटाई की जाए. वहीं, फसल कटाई के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जाए. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर फसल कटाई का कार्य प्रारंभ हुआ.
सीतामढ़ी: लॉकडाउन के बीच सरकार के आदेश पर गेहूं की कटनी शुरू - lockdown
बिहार सरकार ने लॉकडाउन के बीच गेहुं फसल की कटाई को मंजूरी दे दी. इससे किसानों में खुशी है. लेकिन इस फसल की कटाई के दौरान प्रयोग मोबाईल एप्प का उपयोग किया जा रह है. जिसपर फसल के बारे में जानकारी अपलोड की जा रही है.
बात दें कि इस फसल कटाई प्रक्रिया के दौरान खेतों से कटने वाले फसल के बारे में प्रयोग मोबाईल एप्प पर अपलोड किया जा रहा है. ताकि किसानों को उसके फसल के बारे में जानकारी हो सके कि कितना उपज हुआ है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि कांत प्रकाश के निरीक्षण में यह कार्य संपन्न हुआ.
एप्प के जरिए किया जा रहा मॉनिटरिंग
बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत गेहूं एक अधिसूचित फसल है. इस योजना अंतर्गत जिला के सभी प्रखंड के हरेक पंचायत में पांच-पांच प्रयोग सम्पादित किया जाएगा. फसल कटनी प्रयोग एप्प जिले के कुल 250 पंचायतों में 1250 बार उपयोग किया जाएगा. फसल कटनी प्रयोग एप्प की उपयोगिता, फसल उत्पादकता ज्ञात करने के साथ ही किसान की क्षतिपूर्ति का संधारण करना भी हैं. फसल कटनी प्रयोग एप्प के आधार पर सहकारिता विभाग की ओर से किसानों को फसल क्षति पर पूर्ती दी जाती है. इस एप्प की जांच और शुद्धता, पारदर्शिता को लेकर पादधिकारियों की नजर इस पर रहती है.