सीतामढ़ी: आज हर सुहागिन अपने पति की लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज (Hartalika Teej) कर रही हैं. इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज सुहागिनों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस त्योहार को प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सीतामढ़ी में भी महिलाएं पूरे नियम धरम से व्रत कर अपने सुहाग की सलामती की दुआ कर रही हैं.
यह भी पढ़ें-हरतालिका तीज पर पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखती हैं निर्जला व्रत, जानें कब तक है शुभ मुहूर्त
आज हरितालिका तीज व्रत मनाया जा रहा है. महिलाएं शिव, पार्वती के साथ गणेश जी की पूजा कर रही हैं. आज के दिन माता पार्वती और शिवजी का भजन भी किया जा रहा है. भाद्रपद की शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व होता है.
तृतीया तिथि बुधवार 8 सितम्बर को रात्रि 03: 51 बजे से लग गई है जो गुरुवार 9 सितम्बर को रात्रि में 02:14 बजकर मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी. चतुर्थी से युक्त तृतीया (हरितालिका) वैधव्यदोष नाशक तथा पुत्र-पौत्रादि को बढ़ाने वाली होती है. हरितालिका तीज व्रत का मुहूर्त शाम, प्रदोष काल 05:03 बजे से रात 07:42 बजे तक है.