बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime News: बंद घर से 10 लाख की चोरी, काठमांडू गया था मकान मालिक - सीतामढ़ी से दस लाख रुपए के सामान की चोरी

सीतामढ़ी में बंद घर में चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि अपनी बेटी के घर नेपाल की राजधानी काठमांडू गए हुए थे. जब यहां वापस लौटकर घर का ताला खोला तो देखकर सन्न रह गया. हमारे घर से सारे आलमीरे को तोड़कर लाखों रुपए के सामान के साथ कैश की चोरी हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में घर में चोरी
सीतामढ़ी में घर में चोरी

By

Published : Feb 9, 2023, 1:41 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार केसीतामढ़ी में घर में घुसकर चोरीकी गई.जिला मुख्यालय के शंकर चौक स्थित बंद पड़े घर में घुसकर चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के महंगे सामानों की चोरी की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर तफ्तीश में जुट गई है. बताया जाता है कि मकान मालिक करीब 10 से 15 दिनों से इस घर में मौजूद नहीं थे. तभी चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: रोमियो और कांची के जिम्मे इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा, मंक और कुकी का है तस्करों में जबर्दस्त खौफ!


मकान मालिक गए थे काठमांडू:पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि वह अपने बेटी के पास 24 जनवरी को पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू गया हुआ था. जब वह वहां से लौटकर अपने घर पहुंचा तब घर की स्थिति देखकर दंग रह गया. घर से सारे महंगे सामानों की चोरी कर ली गई थी. तभी घर में चोरी की सूचना डुमरा थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सारे सामान थे बिखरे :पीड़ित व्यक्ति के अनुसार जब घर के दरवाजे को खोला, तब पाया कि घर में सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. उसके बाद देखा कि घर में रखे सारे आलमीरे को तोड़कर कई महंगे सामानों की चोरी कर ली गई है. शिकायत मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है.

दस लाख रुपए के सामान की चोरी: मकान मालिक अमीरी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस चोरी की घटना में तकरीबन 1 लाख रुपए नगद समेत कई महंगे आभूषणों की चोरी की गई. घर के आलमीरे से करीब 500 ग्राम चांदी और सोने के कई आभूषणों की चोरी की गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू से जब मैं आज गुरुवार को अपने घर पहुंचा.तब सारे सामानों को इधर उधर बिखरा हुआ देखकर दंग रह गया. जब कमरे में गया तब देखा कि सारे आलमीरे को तोड़कर सारे महंगे सामानों की चोरी कर ली गई है. उसके बाद चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी है". - अमीरी प्रसाद गुप्ता, पीड़ित

ये भी पढ़ें: VIDEO: अष्टयाम यज्ञ के लिए गए थे चंदा मांगने, रिटायर्ड दारोगा ने कर दिया फायरिंग, जमकर हुई पत्थरबाजी


ABOUT THE AUTHOR

...view details