बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Rape Case: सीतामढ़ी में घर में घुसकर दुष्कर्म करने के मामले में FIR दर्ज, आरोपी फरार - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी में महिलाओं के साथ उत्पीड़न का मामला लगातार सामने आ रहा है. ताजा मामला रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां भाई ने अपनी बहन के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर...

बहन के साथ हुए दुष्कर्म मामले  भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी
बहन के साथ हुए दुष्कर्म मामले भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी

By

Published : Mar 27, 2023, 4:44 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ीमें जबरन घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज (FIR in rape case in Sitamarhi) की गई है. मामला रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है. पुलिस फरार दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें : Sitamarhi News: छात्र को बुरी तरह से पीटने वाला शिक्षक और हॉस्टल संचालक अब भी फरार, तलाश रही पुलिस

घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम: पीड़िता के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रीगा द्वितीय पंचायत के नागेंद्र यादव के पुत्र उमेश यादव को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि विगत देर रात्रि उक्त आरोपित ने जबरन घर मे घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सुबह में इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन दुष्कर्म का आरोपी उमेश यादव उस बैठक में नहीं आया.

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही है छापेमारी: मिली जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार हो गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के भाई ने थाना में आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

" भाई ने थाना में आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दुष्कर्म के आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है."- राम इकबाल प्रसाद, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details