बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में महिला मुखिया प्रेमी के साथ फरार, ढूढकर लाने की गुहार लेकर थाने पहुंचा पति - सीतामढ़ी में महिला मुखिया प्रेमी के साथ फरार

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पंचायत की महिला मुखिया प्रेमी संग फरार (Female Mukhiya Absconded With Lover) हो गई है. महिला 3 बच्चों की मां है. वहीं पति की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

महिला मुखिया प्रेमी संग फरार
महिला मुखिया प्रेमी संग फरार

By

Published : Mar 20, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 8:53 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में महिला मुखिया प्रेमी के साथ फरार (Female Mukhiya Escaped With Lover In Sitamarhi) हो गई है. 4 महीने पहले वह निर्वाचित हुई 38 साल की इस महिला को तीन संतान हैं. वे स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. हालांकि पति का आरोप है कि उनकी पत्नी को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर ले जाया गया है. उसने इसको लेकर कन्हौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मुखिया नौ मार्च से ही लापता है.

ये भी पढ़ें: शादीशुदा महिला को Facebook पर हुआ प्यार, 4 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार

महिला मुखिया प्रेमी संग फरार: गांव के लोगों का कहना है कि मुखिया को एक युवक से प्यार था. इस कारण नौ मार्च को दोनों घर छोड़कर साथ भाग निकले. उसके बच्चे भी बालिग हो चुके हैं और बच्चों की शादी की जगह अपनी ही शादी रचाने के लिए फरार हो गई. महिला मुखिया के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. सबसे बड़ा पुत्र 21 वर्ष का है, जो पटना में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा है, दूसरी बेटी है, जो मैट्रिक कर रही है. वहीं एक बेटा नौवीं का छात्र है. महिला का पति शिक्षक है.

पति ने दर्ज कराई प्राथमिकी:मुखिया के पति ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में उसने गांव के ही तीन लोगों के नाम बताए हैं. मुखिया पति ने बताया कि दिनांक 9 मार्च को सुबह टहलने के दौरान वह गायब हो गई. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. खाप निवासी राम प्रगास कापर सहित उसके दो बेटों संजय कापर और विजय कापर को आरोपी बनाया गया है.

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, कन्हौली थाना पुलिस का कहना है कि शिकायती आवेदन के अनुसार यह हरकत गांव के रहने वाले एक शख्स रामप्रगास कापर और उसके दो बेटों संजय कापर, विजय कापर ने मिलकर की है. लिहाजा, अपहरण और स्त्री की इच्छा के बिना उसे शादी के लिए विवश करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. वैसे सभी ब‍िंदुओं पर छानबीन चल रही है.

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: 'मेरे पापा जो किडनैपिंग केस किए हैं... अगर वे वापस नहीं लेंगे तो हम दोनों सुसाइड कर लेंगे'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 20, 2022, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details