बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः बेमौसम बारिश और कीड़ों से धान की फसलें बर्बाद, हजारों किसान परेशान - सीतामढ़ी में किसान परेशान

ज्यादा बारिश और कीड़े के प्रकोप से धान की बाली में दाना नहीं लग पाने के कारण किसान बेहद निराश हैं और उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या बनी हुई है.

ुुु
ुु

By

Published : Nov 24, 2020, 1:37 PM IST

सीतामढ़ीः बेमौसम बारिश और कीट के प्रकोप के कारण अधिकांश किसानों के खेत में लगी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जिस कारण किसान निराश हैं और उनके सामने अन्न के लाले पड़ गए हैं.

पीड़ित किसानों का कहना है कि दो बार खेतों में बाली लगाई गई लेकिन बाढ़ के कारण फसल बर्बाद हो गई. इसके बाद बाढ़ का पानी उतरने पर फिर कर्ज लेकर तीसरी बार धान की फसल लगाई गई. लेकिन बेमौसम हुई अत्यधिक बारिश और कीट के प्रकोप के कारण धान की फसल में दाने नहीं लग पाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'परिवार के भरण-पोषण की समस्या'
परेशान किसान अब बाली लगे हुए खेतों की जुताई करा रहे हैं. ताकि गेहूं, दलहन और रवि की फसल लगाई जा सके. बाली में दाना नहीं लग पाने के कारण अब किसान बेहद निराश हैं और उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या बनी हुई है.

'कीट का प्रकोप से बर्बाद हुई फसल'
इस संबंध में पूछे जाने पर कृषि विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि जिले के किसानों ने कड़ी मेहनत कर धान की फसल लगाई. लेकिन अत्यधिक बारिश हो जाने के कारण बाली में लगी फूल को क्षति पहुंची. उसके बाद कीट का प्रकोप हो जाने के कारण धान की फसल तबाह हो गई.

बर्बाद हुई धान की फसल

'तबाही से निपटने का कोई विकल्प नहीं'
खेतों में बाली लगी हुई है लेकिन उसमें दाने नहीं लग पाए. इसलिए किसान अब खेतों में लगी बाली को काटने के बाजाए फसल लगी हुई खेतों की जुताई करवा रहे हैं. ताकि खेत खाली हो जाने पर गेहूं, तिलहन और दलहन की फसल लगाई जा सके. विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस तबाही का विकल्प न तो किसान के पास है और ना ही कृषि विभाग के पास.

ABOUT THE AUTHOR

...view details