सीतामढ़ी:परसौनी पमरा पंचायत के शिवनगर गांव पहुंची डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने किसानों का हाल जाना. उन्होंने कहा कि जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बुआई की गई है. उसे देखने के लिए खेतों में पहुंची गई. अभिलाषा कुमारी ने कहा किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
पढ़ें:पटना: कोविड गाइडलाइन के बीच 22 दिन चलेगा बजट सत्र, 106 नए सदस्य होंगे शामिल
किसानों को हरसंभव मदद
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने किसान अनिल कुमार से गेहूं की खेती को लेकर जानकारी ली. वहीं, डीएम ने किसान अनिल कुमार से कहा कि कृषि विभाग के द्वारा उन्हें सरकार के निर्धारित निर्देश के अनुसार हर तरह की सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
उन्नत खेती कर रहे हैं किसान
वहीं डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा किसान नीरज कुमार सिंह के पाली हाउस पहुंचकर 2 हजार वर्ग फीट में की जा रही शिमला मिर्च की खेती को देखा. इस मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा मछली पालन की योजना अब धरातल पर दिखने लगी है. किसान अब सरकार के द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण में शामिल होकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. साथी ही उन्नत खेती भी कर रहे हैं.