सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा कोरोना वायरस को लेकर लगातार अपडेट ले रही हैं और अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 106 संदिग्ध लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें 95 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. शेष 11 लोगों की रिपोर्ट भी एक-दो दिन में आ जाएगी.
डीएम ने कहा कि 18 मार्च के बाद विदेश और राज्य के बाहर से कुल 7011 लोग आए, जिनमें सभी की स्क्रीनिंग कर ली गई है. इसमे से सभी संदिग्ध की जांच भी की गई है. सभी निगेटिव पाए गए हैं.
236 गांव का होगा सर्वे
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सर्वे हेतू कुल 236 गांव का चयन किया गया है. जिसमें 1 लाख 67 हजार 249 परिवारों का सर्वे किया जाना है. जिसमें अभी तक 80 हजार 208 परिवारों के 3 लाख 95 हजार 409 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जिले में 1224 क्वॉरेंटाइन कैम्प बनाये गए थे. लेकिन 14 दिन पूरे होने पर अधिकांश कैम्प बंद कर दिए गए हैं. वर्तमान में मात्र 9 कैम्प में 71 लोग रह रहे हैं. इसके अतिरिक्त 46 क्वॉरेंटाइन सेंटर और 15 आइसोलेशन सेंटर बनाये गए हैं. वहीं 17 सीमा राहत केंद्रों पर वर्तमान में 491 लोग रह रहे हैं.
घर-घर जाकर सर्वे कर रही टीम डीएम ने बताया कि अभी तक जिले के वैसे 57 हजार 916 मजदूर जो लॉक डाउन में बाहर के राज्य में रह रहे हैं, उन सभी को 5 करोड़ 79 लाख 16 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से की गई है. लॉक डाउन का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 3 स्थाई चेकपोस्ट, 100 अस्थाई चेक पोस्ट, 64 सीसीटीवी, 101 ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. साथ ही कुल 203 गश्ती दल बनाये गए हैं, जो चार पहिया और दो पहिया से लगातार गश्ती कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त 63 पैदल गश्ती दल भी बनाये गए हैं.
लॉक डाउन का करें पालन
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि आप स्वयं आगे बढ़कर सर्वे टीम का सहयोग करें. अपने स्वास्थ्य और यात्रा संबंधी जानकारियों को बताएं. हमारी सर्वे टीम घर-घर जाकर पल्स पोलियो की तरह सर्वे कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के संक्रमण को सीतामढ़ी में फैलने से रोकना है. अब तो आस-पास के जिलों में संक्रमण की खबर आ रही है. आप इनके साथ सहयोग करें और सभी जानकारियों को साझा करें. ताकि ससमय कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
डीएम ने कहा कि अगर आप सर्वे टीम का सहयोग नहीं करते है तो निश्चित रूप से अपना और अपने परिवार, समाज और जिला का नुकसान करेंगे. यह समय विरोध का नहीं है. बल्कि आपसी सहयोग का है. थोड़ी सी सजगता, संयम और धैर्य रखकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं, तो निश्चित रूप से इसका पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें, हम आपकी सहायता के लिए 24 घंटे तत्पर हैं.