सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है. सरकार और जिला प्रशासन लगातार इस महामारी को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है. डीएम के निर्देश के बाद रोको टोको अभियान सहित कई अभियान चलाए जा रहे हैं. सोमवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सदर अस्पताल में पहुंचकर आइसोलेट टेलीविजन सेंटर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर डीएम ने आइसोलेट हुए कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की. डीएम ने मरीजों का हौसला अफजाई भी किया.
सीतामढ़ी: आइसोलेट टेलीविजन सेंटर का डीएम ने किया उद्घाटन, कोरोना मरीजों का जाना हाल - डीएम ने किया उद्घाटन
डीएम ने सोमवार को आइसोलेट टेलीविजन सेंटर का उद्घाटन किया. डीएम ने वीडियो कॉलिंग के जरिए कोरोना मरीजों का हाल जाना.
टोल फ्री नंबर पर कोरोना के लक्षण होने पर दे जानकारी
मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर किसी भी तरह के लक्षण हो तो तुरंत टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीडियो कॉलिंग के जरिए उन्हें तुरंत जानकारी दी जाएगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही उन्हें दवा भी उपलब्ध करवा दी जाएगी. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा के साथ-साथ दवाखाने का चार्ट भी मरीजों को दिया जाएगा और उन्हें आइसोलेट कर दिया जाएगा.
डीएम ने की अपील
डीएम ने मौके पर जिला वासियों को कोरोना वायरस महामारी को लेकर मास्क लगाने और 2 गज की दूरी बनाने और अनावश्यक घरों से नहीं निकलने की अपील की. डीएम ने जिला वासियों से लॉकडाउन का भी शत-प्रतिशत पालन करने को कहा.