बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया वर्चुअल संवाद, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

सीतामढ़ी में कोरोना वायरस की रोकथाम और आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकरारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

DM's review meeting
डीएम ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 9, 2020, 3:57 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल संवाद किया. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को जिले के माननीय सांसदों, विधान सभा सदस्यों, विधान परिषद सदस्यों और गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. संवाद के माध्यम से डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्हें पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित पौधारोपण और कोरोना संक्रमण के आलोक में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों से अवगत कराया. साथ ही कोरोना को लेकर हो रहे स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, होम आइसोलेशन, डिडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर और जागरूकता के लिए किये जा रहे प्रचार-प्रसार की विस्तृत जानकारी दी.

डीएम ने की समीक्षा बैठक
डीएम ने 9 अगस्त पृथ्वी दिवस को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सभी अधिकारियों से भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण कार्यक्रम सभी पंचायतो में आयोजित किया गया है. यह पौधरोपण अभियान पूरे महीने चलाया जायेगा, जिसमे मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने को लेकर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार के जारी दिशा निर्देशों के सबंध में विस्तार से जानकारी दी. डीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर सभी कंटेनमेंट जोन के शतप्रतिशत घरों में स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की जा रही है. इसके साथ-साथ पुल टेस्टिंग के माध्यम से भी जांच में बढ़ोतरी हुई है. कंटेनमेंट जोन में मोबाइल टीम की ओर से जांच की जा रही है. जिले के सभी प्रखंडो में रैपिड एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से जांच किया जा रहा है. साथ ही सदर अस्पताल में ट्रूनेट और आइसीपीसीआर टेस्ट भी किया जा रहा है.

1 सप्ताह में किए गए 13000 से अधिक टेस्ट
डीएम ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 13000 से भी अधिक कोरोना टेस्ट किये गए हैं. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग बढ़ने से कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. वहीं, 600 से अधिक लोग अब तक पूरी तरफ से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. बता दें कि वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 538 है. जिनके लिए जिला चिकित्सकीय और परामर्श केंद्र सह टेलीमेडिसिनव सेंटर 24 घंटे कार्यरत हैं. जहां डॉक्टरों के अतिरिक्त काउंसलर भी बैठते हैं और हर दिन होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजो की स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है. साथ टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजो को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह भी दी जाती है. होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी को ससमय मेडिसिन किट उनके घर पर ही उपलब्ध करवा दिया जाता है. डीएम ने कहा कि मैं स्वयं भी नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संक्रमित मरीजों से बातकर उनका फीड बैक लेती हूं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से 1800-345-6631 टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिसके स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जाती है.

मास्क फोर्स अभियान की चर्चा
डीएम ने मास्क फोर्स अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि लोगों मे अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और दो गज की दूरी का पालन करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. लॉकडाउन की दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू करवाने के लिए वरीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया है. सभी जनप्रतिनिधियों ने कोरोना को लेकर जिला प्रशासन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. जिसको लेकर डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया. इस वर्चुअल कार्यक्रम में शिवहर सांसद रमा देवी, सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू, सीतामढ़ी विधायक सुनील कुशवाहा, रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, परिहार विधायिका गायत्री देवी, बाजपट्टी विधायिका रंजू गीता, सुरसंड विधायक अबू दुजाना, विधान परिषद सदस्य रामेश्वर महतो, जिलाध्यक्ष जदयू सह विधायक प्रतिनिधि बेलसंड राणा रणधीर सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details