बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा प्रशासन, DM ने रथ को किया रवाना - Bihar Election 2020

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो इसके लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Oct 21, 2020, 8:28 PM IST

सीतामढ़ी:कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में मतदाताओं के वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय परिषद से मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मौके पर जिला अधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जागरुकता अभियान चला चलाया जा रहा है. प्रशासन की सोच है कि चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें. यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को संदेश देगा.

कोरोना संक्रमण के कारण खास तैयारी
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मौके पर डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मतदान करें और कोरोना गाइडलाइन का ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details