बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: तेजी से फैलते COVID-19 संक्रमण को लेकर DM ने किया कोषांगों का गठन - आपूर्ति एवं आवश्यक सामग्री कोषांग

जिले में संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. इनमें सर्विलांस एंड कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग कोषांग, इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट, सेनेटाइजेशन और आपूर्ति एवं आवश्यक सामग्री कोषांग शामिल हैं.

constitutes
constitutes

By

Published : May 1, 2020, 9:29 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अपने आदेश के तहत जिला स्तर पर कई कोषांगों का गठन किया है. उन्होंने कहा है कि जिले में कोविड-19 का फैलाव शुरू हो गया है. इससे आम जनजीवन का तेजी से बचाव किया जाना अनिवार्य है.

विभिन्न कोषांग का गठन
जिले में संक्रमण के मामला को देखते हुए जिला स्तर पर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है. लॉकडाउन इन्फोर्समेंट कोषांग बनाया है, जिसके नोडल पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा होंगे. भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रभात भूषण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर, पुपरी, बेलसंड, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, विकास कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, मुकेश कुमार अपर समाहर्ता सीतामढ़ी इसके वरीय प्रभार में रहेंगे.

सर्विलांस एंड कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग कोषांग
सर्विलांस एंड कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग कोषांग जिसके नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन सीतामढ़ी, रविंद्र कुमार यादव, जिला बीबीडी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, मुकेश कुमार जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित कुल 16 पदाधिकारी रहेंगे. महेश कुमार दास अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी इसके वरीय प्रभार में रहेगे.

इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट कोषांग
इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट कोषांग मुकेश कुमार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित कई अधिकारी इसमें रहेंगे. महेश कुमार दास जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी इसके वरीय प्रभार में रहेंगे. नियंत्रण कक्ष कोषांग एसएनदास वरीय उप समाहर्ता, संजय कुमार राय अधीक्षक मद्य निषेध, निजू राम सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विनोद कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, मनोज कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी आदि इस कोषांग में रहेगे.

सेनेटाइजेशन कोषांग
सेनेटाइजेशन कोषांग अनिल कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुपरी, रविंद्र कुमार यादव जिला बीबीडी पदाधिकारी, अनिल कुमार जिला कृषि पदाधिकारी, भूपेंद्र नारायण सिंह जिला अग्निशमन पदाधिकारी, अंकुर दंडोतिया आदि होंगे.

आपूर्ति एवं आवश्यक सामग्री कोषांग
आपूर्ति एवं आवश्यक सामग्री कोषांग अरविंद कुमार मिश्र जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर, पुपरी, बेलसंड, मुकेश कुमार अपर समाहर्ता, प्रभात भूषण जिला पंचायती राज पदाधिकारी, राजीव रंजन जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रभात कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी, निरंजन कुमार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहित 11 अधिकारी कोषांग में रहेंगे.

22 पदाधिकारी तैनात
क्वॉरेंटाइन कैंप एंड कोविड केयर सेंटर, कोविड हेल्थ, टेस्टिंग सेंटर कोषांग में सिविल सर्जन सीतामढ़ी, मुमुक्षु कुमार चौधरी निदेशक डीआरडीए, शंभू नाथ अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेलसंड, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सीतामढ़ी, नगर पंचायत, जनकपुर रोड पुपरी सहित कुल 22 पदाधिकारी रहेंगे, इनकी देखरेख जिला स्तरीय अधिकारी मुकेश कुमार अपर समाहर्ता एवं प्रभात कुमार उप विकास आयुक्त करेंगे. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रखंड स्तर पर भी अविलंब कोषांगों का गठन कर प्रतिवेदित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details