बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने मतदान केंन्द्रों का लिया जायजा, लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

डीएम ने कहा कि सब जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से भारी संख्या में वोट करने की अपील की.

By

Published : May 6, 2019, 11:20 AM IST

जिलाधिकारी

सीतामढ़ी: जिले में 5वें चरण का मतदान जारी है. मतदान केन्द्रों पर अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं. जिले के डीएम एम रामचंद्रूडू ने मतदान शुरू होते ही कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया.
दरअसल, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये जिलाधिकारी ने कई बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर सभी जगहों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बूथ संख्या 165, 166, 238 और 239 पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिलाधिकारी ने बताया कि यहां सब जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. कुछ बूथों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आई थी. हालांकि, उन सभी समस्याओं को दूर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही लोगों से निर्भीक होकर वोट देने की अपील की.

जिलाधिकारी

दिव्यागों के लिए विशेष सुविधा
डीएम ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेषकर अगल लाइन बनाई गई है. उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. साथ ही उनके आने-जाने के लिए गाड़ी की भी सुविधा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details