बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुपरी अनुमंडल में DM का औचक निरीक्षण, वित्तीय नियमावली और कोषागार संहिता का पालन करने का दिया निर्देश

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को पुपरी अनुमंडल पहुंचकर कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वित्तीय नियमावली और कोषागार संहिता का पूर्ण रूप अनुपालन करने का निर्देश दिया.

Sitamarhi DM did surprise inspection
Sitamarhi DM did surprise inspection

By

Published : Jan 25, 2021, 5:17 PM IST

सीतामढ़ी:जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को वरीय पदाधिकारियों के साथ पुपरी पहुंचकर कोषागार कार्यालय पुपरी, अनुमंडल कार्यालय, एसएफसी गोदाम, मनरेगा भवन का औचक निरीक्षण किया.

अनुपालन करने का निर्देश
कोषागार कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में कोषागार से संबंधित विभिन्न पंजियों और उपस्थिति पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी, अवकाश पंजी, रक्षी संचिका, रोकड़ बही आदि की जांच किया. जो मासिक लेखा प्रेषण की स्थित भी अधतन पाई गई. जिलाधिकारी ने अंकेक्षण प्रतिवेदन के निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया कि शीघ्र ही अनुपालन प्रतिवेदन महालेखाकार कार्यालय को भेजें. उन्होंने कहा कि वित्तीय नियमावली और कोषागार संहिता का पूर्ण रूप अनुपालन करे. उन्होंने कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का भी पालन करने का निर्देश दिया.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दिए गई निर्देश

यह भी पढ़ें -बांका: 72वें गणतंत्र दिवस को लेकर DM और SP ने परेड का किया पूर्वाभ्यास, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

कार्रवाई करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यालय और एसएफसी के गोदाम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा कार्यालय के सामने गंदगी को अविलंब सफाई करवाने का निर्देश दिया. वहीं, साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अनुमंडल कार्यालय परिसर सहित अन्य कार्यालय में अनावश्यक कोई नहीं रहे. मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए. वहीं, अनुमंडल कार्यालय परिसर में चहारदीवारी के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details