बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: 71 वें गणतंत्र दिवस पर मंत्री सुरेश शर्मा ने किया ध्वजारोहण - डुमरा परेड मैदान में ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. साथ ही राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की मिसाल प्रस्तुत की गई. डुमरा परेड मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, सांसद सुनील कुमार पिंटू सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

sitamarhi
प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2020, 1:36 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डुमरा परेड मैदान में जिला प्रभारी मंत्री सुरेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में संचालित सभी विभाग की ओर से झांकी निकाली गई.

वहीं, समाहरणालय में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी, पुलिस लाइन, सभी शिक्षण संस्थानों, निजी और सरकारी विद्यालयों, सरकारी अस्पतालों सहित अनेकों जगह पर ध्वजारोहण किया गया.

बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकली
इस अवसर पर सरकारी और निजी स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. साथ ही राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की मिसाल प्रस्तुत की गई. डुमरा परेड मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, सांसद सुनील कुमार पिंटू, जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश शिवानंद मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए.

देखें रिपोर्ट

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर अलग-अलग जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. साथ ही जल जीवन हरियाली को लेकर भी कई सरकारी कार्यालयों में लोगों को पोस्टर और बैनर के माध्यम से प्रेरित किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details