शिवहर:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शिवहर जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिले में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें तीन लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि दो कोरोना पॉजिटिव आइसोलेट किए गए हैं. इस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह की मुकम्मल तैयारी की गई है.
शिवहर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, 5 में से 3 पॉजिटिव हो चुके हैं स्वस्थ - पांच कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पांच कोरोना पॉजिटिव में तीन लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बाकी बचे 2 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
प्रवासी मजदूरों की हर दिन हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
वहीं, दूसरे प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पांच कोरोना पॉजिटिव में तीन लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बाकी बचे 2 लोगों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए सैंपल केंद्र में अब तक 350 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 345 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
सरकारी अस्पतालों में जांच की व्यवस्था
जिला प्रशासन के अधिकारी का बताना है कि हर दिन 8 से 10 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है. इसके अलावा दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. जहां हर दिन मेडिकल टीम की ओर से उनकी जांच की जाती है.