सीतामढ़ी: जिले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन की ओर से दीपावली की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय गरीब, असहाय, बुजुर्ग महिला, पुरुष और बच्चे को दीप, अगरबत्ती, मिठाई और चॉकलेट भेंट किया गया.
इको फ्रेंडली दीपावली मनाने का निर्देश
इस कार्यक्रम में इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया. इसके साथ ही इस दीपावली पर चाइनीज सामान और पटाखों का बहिष्कार करते हुए सामाजिक समरसता का संदेश समाज को दिया गया. इसके साथ ही मिलजुल कर एक-दूसरे के साथ परस्पर सहयोग की भावना से पर्व मनाने की अपील की गई.