सीतामढ़ी:रेलवे टेलीकॉम डिपार्टमेंट के कर्मी की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक कर्मी की पहचान नरकटियागंज निवासी संदीप कुमार के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया है.
यह भी पढ़ें- पटना: AN कॉलेज में हंगामे के बाद यूनियन के छात्रों ने संभाला मोर्चा, कॉलेज परिसर छावनी में तब्दील
शव मिलने से सनसनी
कर्मी टेलीकॉम डिपार्टमेंट में पिछले एक साल से कार्य कर रहा था. संदीप कुमार का रेलवे के क्वाटर नंबर T10a से जला हुआ शव बरामद किया गया है. क्वार्टर के अंदर एक स्कूटी भी जली हुई पायी गयी है.
मृतक के साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक के साथ उसका एक साथी प्रभात कुमार भी रहता था. जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं शव को देखने से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अब तक कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जांच जारी
मामले को लेकर पूछे जाने पर रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.