बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराने से किया इनकार - युवक का शव

जिले के खड़का गांव में नदी के किनारे मंगलवार को एक युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों के अनुसार, मृतक सुधीर एक मंद बुद्धि युवक था.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jun 2, 2020, 10:44 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के खड़का गांव में नदी के किनारे मंगलवार को एक युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सुबह मवेशी चराने गए लोगों ने पेड़ से लटक रहे एक युवक का शव देखा. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. वहीं शव की पहचान दरभंगा के कतरौल गांव निवासी सुरेश राय के 19 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में की गई है.

परिजनों के अनुसार, मृतक सुधीर एक मंद बुद्धि युवक था. वह चार दिन पहले ही घर से निकला था. आस पास के गांवों में उसकी लगातार खोज-बिन की गई लेकिन वह नहीं मिला. मृतक के परिजनों ने बताया वह अक्सर घर से निकलने के बाद रात को घर पहुचाता था. मृतक के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. वहीं घर पर उसकी मां, दादी और उसका दो भाई रहता है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
लोगों ने इसकी सूचना बोखरा ओपी पुलिस के अलावा नानपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बोखरा ओपी प्रभारी विजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर पेड़ से लटकते युवक के शव को नीचे उतरवाया. वहीं विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराने से किया इनकार
ओपी प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया की मृतक मंद बुद्धि था. वहीं घटना को लेकर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराने और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार किया है. इसलिए अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details