सीतामढ़ी: इंडो-नेपाल सीमा ( Indo-Nepal Border ) पर इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट ( Loot In Sitamarhi ) की घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार, सोनबरसा इलाके के सोनबरसा में ही मोहन लाल महतो और उनके पुत्र लाल बाबू महतो के घर में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर लाखों रुपये का सोने के जेवरात सहित नकदी लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने पिता और पुत्र को बुरी तरह पीटाई भी कर दी, जिससे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता-पुत्र को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह चोरों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा