बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गैस, कहा- सरकार के निर्देशों का करें पालन - coronavirus positive case in bihar

सीतामढ़ी में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सुप्पी प्रखंड के रामनगर पंचायत के गंभरिया गांव के वार्ड नंबर-13 में रह रहे कई लोगों को गैस उपलब्ध कराया.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Apr 15, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 9:04 PM IST

सीतामढ़ी: लॉक डाउन और कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहीं हैं. बुधवार को डीएम को सूचना मिली कि सुप्पी प्रखंड के रामनगर पंचायत के गंभरिया गांव के वार्ड नंबर 13 में कई दिनों से गैस एजेंसी वाला वेंडर नहीं आया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. जिसके बाद डीएम ने एसडीओ को गैस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

एसडीओ ने कराया गैस वितरण
डीएम ने फोन पर ही एसडीओ को गैस एजेंसी के संचालक से संपर्क कर गैस उपलब्ध कराने को कहा. जिसके बाद एसडीओ ने गैस वितरण कराया. सदर एसडीओ कुमार गौरव ने डीएम के निर्देश के बाद सुप्पी के अखता में इंडियन गैस एजेंसी की गाड़ी भेजकर लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया. जिसके बाद गांव के लोगों ने एसडीओ को धन्यवाद कहा.

सरकार के निर्देशों का करें पालन
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप धैर्य बनाये रखें. सरकार के निर्देशों का पालन करते रहें. हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की सहायता के लिए जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के नंबर 06226-250316 पर संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 15, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details