सीतामढ़ीः बुधवार को होने वाले 10वें चरण के पंचायत चुनाव (10th Phase Panchayat Election) से ठीक पहले जिला परिषद प्रत्याशी के पौत्र को अपराधियों ने गोली मार (Criminals Shot Zilla Parishad Candidate Grandson) दी. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःछपराः अपराधियों ने मुखिया के ससुर को मारी गोली, विधायक ने की जल्द कार्रवाई की मांग
जिले में 10 वें चरण के चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होना है. मतदान को लेकर एक तरफ डीएम और एसपी स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान करवाने को लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तो दूसरी तरफ अपराधी ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे. जानकारी के मुताबिक जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी बच्चिया खातून के पौत्र मो. समीर रजा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.
जिला परिषद क्षेत्र संख्या-21 से प्रत्याशी बच्चिया खातून के पौत्र मो. समीर रजा बाइक से जा रहे थे. तभी उनको किसी ने दोस्त-दोस्त बोलते हुए रोका और अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए. आगे जाने के बाद रास्ते में गाड़ी रोकर गोली मार दी. गोली समीर के बाएं जांघ में लगी. जिससे वो जख्मी होकर गिर गए. घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए शहर के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया.