बिहार

bihar

ETV Bharat / state

crime in sitamarhi: अपराधियों ने जिला परिषद प्रत्याशी के पौत्र को मारी गोली - ईटीवी न्यूज बिहार

सोनबरसा थाना (Sonbarsa Police Station) क्षेत्र में पंचायत चुनाव में खड़ी हुई एक प्रत्याशी के पोते को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया.

प्रत्याशी के पौत्र को मारी गोली
प्रत्याशी के पौत्र को मारी गोली

By

Published : Dec 7, 2021, 6:32 PM IST

सीतामढ़ीः बुधवार को होने वाले 10वें चरण के पंचायत चुनाव (10th Phase Panchayat Election) से ठीक पहले जिला परिषद प्रत्याशी के पौत्र को अपराधियों ने गोली मार (Criminals Shot Zilla Parishad Candidate Grandson) दी. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःछपराः अपराधियों ने मुखिया के ससुर को मारी गोली, विधायक ने की जल्द कार्रवाई की मांग

जिले में 10 वें चरण के चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होना है. मतदान को लेकर एक तरफ डीएम और एसपी स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान करवाने को लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तो दूसरी तरफ अपराधी ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे. जानकारी के मुताबिक जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी बच्चिया खातून के पौत्र मो. समीर रजा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.

जिला परिषद क्षेत्र संख्या-21 से प्रत्याशी बच्चिया खातून के पौत्र मो. समीर रजा बाइक से जा रहे थे. तभी उनको किसी ने दोस्त-दोस्त बोलते हुए रोका और अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए. आगे जाने के बाद रास्ते में गाड़ी रोकर गोली मार दी. गोली समीर के बाएं जांघ में लगी. जिससे वो जख्मी होकर गिर गए. घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए शहर के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में मुखिया प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

घटना की सूचना मिलने पर सोनबरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. बता दें कि पंचायत चुनाव के पूर्व पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे किए गए थे. इसके बावजूद इस तरह की वारदात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details