बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या, जेल से जमानत पर आया था बाहर - सीतामढ़ी में हत्या

वर्चस्व की लड़ाई को लेकर सीतामढ़ी में एक युवक को (Criminals shot young man in Sitamarhi) अपराधियों ने गोली मार दी. मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनि मंडल पंचायत के डुबहा टोला की है. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार जीतू के रूप में की गई है. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

सीतामढ़ी में युवक को मारी गोली
सीतामढ़ी में युवक को मारी गोली

By

Published : Nov 3, 2022, 6:20 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक को अपराधियों ने गोली मार (Youth Shot By Criminals In Sitamarhi) दी. घटना जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल पंचायत के डुबहा टोला की है. जहां एक खेत से लावारिश अवस्था में उसका शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान स्थानीय वार्ड नंबर दस निवासी तिगन महतो के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार जीतू के रूप में की गई है. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : मधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी को पकड़ने के दौरान मारी गोली

मृतक के सीने में लगी है गोली:स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों को खेत में लावारिश अवस्था में पड़े शव को देखा. जिसके बाद परिजनों को उसकी जानकारी दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. डीएसपी सदर और स्थानीय सुप्पी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा छानबीन किया गया. जिसमें उसके सीने में एक गोली लगने की बात कही गई है. घटनास्थल से पुलिस ने पुआल, लोटा और प्लास्टिक की ग्लास बरामद किया है. पुलिस को शक है की घटना के समय सभी शराब पार्टी कर रहे थे.


मृतक का है अपराधिक इतिहास:स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का पुराना आपराधिक इतिहास है. जिले के तीन थानों में इसके खिलाफ मुकदमा है. जिसमे वह जमानत पर बाहर है. बताया गया कि लेन देन और वर्चस्व की लड़ाई में इसे गोली मारी गई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक तीन बहन और दो भाईयों में छोटा है. उसके पास एक तीन साल का बेटा भी है. उसके मौत पर मां पुकारी देवी और पत्नी पूनम देवी का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

"युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक का पुराना आपराधिक इतिहास है. जिले के तीन थानों में इसके खिलाफ मुकदमा है. जिसमें वह जमानत पर बाहर है. युवक के सीने में एक गोली लगी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है."- डीएसपी सदर

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details