बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अपराधियों ने दो को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - सहियारा थाना अध्यक्ष

घटना की जानकारी मिलते ही सहियारा थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ शहर के निजी क्लीनिक में पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल सुरेंद्र के बयान के आधार पर जांच कर जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jun 11, 2020, 3:35 PM IST

सीतामढ़ी: गुरुवार को सहियारा थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा के पास अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घायल सुरेंद्र चौधरी बांस काट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई. इसमें सुरेंद्र सहित एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लग गई. आसपास के लोगों ने घायल सुरेंद्र को इलाज के लिए सीतामढ़ी भेजा.

खतरे से बाहर है जान
फिलहाल डॉक्टरों ने दोनों घायलों की जान को खतरे से बाहर बताया है. इससे पहले भी सुरेंद्र चौधरी पर हमला हो चुका है. आपसी रंजिश को लेकर उनपर पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई थी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि सुरेंद्र ने अभी मामले को लेकर कुछ बताने से इंकार किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सहियारा थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ शहर के निजी क्लीनिक में पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल सुरेंद्र के बयान के आधार पर जांच कर जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details